Asia Cup 2023 Pakistan Vs Sri Lanka Super 4 Virtual Semifinal Pak Vs Sl Final Scenario

0
2

Pakistan vs Sri Lanka Match Preview: 2023 एशिया कप में गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 17 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. ऐसे में पाकिस्तान और श्रीलंका का यह मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं माना जा रहा है. 

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. 

पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है और पूरी संभावना है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. पाकिस्तान ने इन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में शाहनवाज दहानी और जमान खान को टीम से जोड़ा है. 22 साल के जमान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.

पाकिस्तान की चिंता सिर्फ चोटिल खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं है. उसके बल्लेबाज भी अभी तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पाकिस्तान ने मुल्तान में एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते रहे. 

बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम काफी हद तक दोनों सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है. अगर उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा जैसे बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा. इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ शतक जड़कर लंबे शॉट खेलने की अपनी काबिलियत का अच्छा नमूना पेश किया था, लेकिन उन्हें मजबूत टीमों के खिलाफ अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है. 

श्रीलंका एक ऐसी ही मजबूत टीम है जो पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. बांग्लादेश को हराने और भारत को कड़ी चुनौती पेश करने के बाद श्रीलंका ने दिखा दिया है कि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. 

अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो…

अगर पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो फिर बिना मैच खेले ही श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब है. ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में श्रीलंका फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. सुपर-4 के दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 है. वहीं श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है. 

इस मैच के लिए नहीं है रिजर्व डे

बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच नहीं होता है तो फिर इसका फायदा दसुन शनाका की टीम को मिलेगा. मैच रद्द होने की स्थिति में 17 सितंबर को श्रीलंका की टीम भारत से फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here