Asia Cup 2023 Super 4 Mushfiqur Rahim To Miss Match Against India Due Birth Of His Child

0
1

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 में अपने सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया को अभी खिताबी मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश को इस मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा है.

बांग्लादेश का एशिया कप के इस संस्करण में अब तक काफी बुरा प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम को सिर्फ ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा सुपर-4 में उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इससे बांग्लादेश की टीम पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

इसी बीच मुशफिकुर रहीम पिता बनने के बाद अपने घर वापस लौट रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मुशफिकुर भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मुशफिकुर की पत्नी बच्चे को जन्म देने के बाद अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाई हैं. ऐसे वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए वापस बांग्लादेश लौट गए हैं.

भारत के पास 8वीं बार एशिया कप खिताब जीतने का मौका

भारतीय टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में 11वीं बार फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है. टीम इंडिया अब तक 7 बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रही है. भारत के साथ दूसरी कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह को पक्का करेगी इसका फैसला 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम से तय होगा. यदि इस मैच को बारिश की वजह से रद्द किया जाता है तो श्रीलंका की टीम बेहतर नेट रनरेट की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी.

 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज एशिया कप से बाहर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here