Asia Cup 2023 Top 5 Shocking Exclusions From Indian Squad Shikhar Dhawan Ravi Ashwin

0
9

Top 5 Shocking Exclusions from India’s Asia Cup Squad: एशिया कप 2023 के लिए 21 अगस्त को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में कई खिलाड़ियों की जगह पहले से पक्की मानी जा रही थी. इसके अलावा कुछ अहम खिलाड़ी फिट होकर पूरी तरह से वापसी करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि इस टीम में अश्विन और चहल सहित कुछ अहम खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है. हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जो इस टीम में जगह बनाने के हकदार तो थे लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया.

1 – युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया की एशिया कप टीम से पहला नाम जो गायब दिखा वह अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का था. इस साल सिर्फ 2 वनडे मैच खेलने वाले चहल ने पिछले साल टीम के लिए 10 से अधिक मैचों में खेला था. वहीं श्रीलंका में स्पिन के माकूल पिचों को देखते हुए वह एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते थे, लेकिन उनको टीम में शामिल नहीं किया गया.

2 – शिखर धवन

भारतीय टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का नाम एशिया कप की टीम में नहीं होने से कई फैंस ने हैरानी व्यक्त की है. केएल राहुल के पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद जहां उन्हें टीम में शामिल किया गया. वहीं धवन के अनुभव को देखते हुए वह टीम में जगह पाने के हकदार थे. शिखर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 दिसंबर महीने में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.

3 – रविचंद्रन अश्विन

साल 2022 का टीम का हिस्सा रहने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह एशिया कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि अक्षर पटेल इस रेस में उनपर अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा की वजह से भारी पड़े. ऐसे में अब अश्विन का लिमिटेड ओवर्स करियर लगभग खत्म माना जा रहा है.

4 – भुवनेश्वर कुमार

एक समय लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर भी अब लगभग खत्म माना जा रहा है. भुवनेश्वर ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट टीम में मौका नहीं मिला है.

5 – संजू सैमसन

एशिया कप के लिए जब 17 सदस्यीय टीम का एलान हुआ तो उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल ना देख काफी फैंस नाराज हुए. 50 ओवर फॉर्मेट में सैमसन का रिकॉर्ड और फॉर्म फिलहाल सूर्यकुमार यादव से बेहतर है. ऐसे में उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से बड़ा सवाल जरूर खड़ा हुआ है. हालांकि सैमसन टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जायेंगे.

 

यह भी पढ़ें…

Mumbai Indians: एशिया कप के लिए चुनी गई टीम का मुंबई से है खास कनेक्शन, 8 खिलाड़ी रह चुके हैं हिस्सा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here