Asia Cup 2203 Haris Rauf Will Not Be Bowling Any Further In The Asia Cup Super 4 Match Against India IND Vs PAK

0
2

India vs Pakistan, Haris Rauf: 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. हालांकि, बारिश की वजह से भारत-पाक मैच रविवार को पूरा नहीं हो सका. फिर यह मुकाबला रिजर्व डे में चला गया. भारत और पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया था. आज दोनों टीमों के बीच पूरे 50 ओवर का मैच खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तानी खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है.

दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रविवार को भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए. एहतियात के तौर पर हारिस रऊफ भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में आगे गेंदबाजी नहीं करेंगे. कल उन्हें MRI के लिए ले जाया गया था. हालांकि,  एमआरआई में कोई टियर नहीं निकला है. फिर भी वह भारत के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे.  वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here