Asaduddin Owaisi On Mohammed Siraj: चारो ओर एशिया कप 2023 में भारत की जीत के चर्चे हो रहे हैं. भारत को एशिया कप का खिताब जिताने में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया. पहले गेंदाबाज़ी करने उतरी भारत की ओर से सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. सिराज के इस शानदार प्रदर्शन पर हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबादी भाषा में उनकी तारीफ की.
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हैदराबादी भाषा में, पाशा पूरा श्रीलंका कु खोल दिए.” इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में सिराज को मेंशन भी किया. बता दें कि सिराज भी हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं. सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी हैदराबाद के लिए ही खेला है. वहीं उन्हें आईपीएल डेब्यू भी सनराइजर्स हैदराबाद से ही किया था.
In Hyderabadi lingo, “Pasha pura #SriLanka ku khol diye” @mdsirajofficial #Siraj 🔥 🔥 🔥
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 17, 2023
एक ओवर में झटके चार विकेट
सिराज ने पारी के चौथे ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उन्होंने छठे ओवर में 5वां और 12वें ओवर में छठा विकेट चटकाया. सिराज ने श्रीलंका के पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, समाराविक्रमा, असालंका, धनंजय डी सिल्वा, और कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन की राह दिखाई. सिराज की इस शानदार गेंदबाज़ी के चलते भारत ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनो पर ऑलआउट कर दिया.
जवाब में भारत ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर खिताबी मुकाबला जीता. भारत के लिए ओपनिंग पर शुभमन गिल ने 3 चौकों की मदद से 23* और ईशान किशन ने 6 चौकों की मदद से 27* रनों की पारी खेली.
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं सिराज
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 21 टेस्ट, 29 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 59, वनडे में 53 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. सिराज ने नवंबर, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें…