Asian Games 2023 Day 1 Lives Updates India Medal Tally Rowing Shooting Cricket And Hockey

0
1

Asian Games 2023 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 का चीन के हांगझाऊ शहर में आज से आधिकारिक आगाज हो गया है. इस बार भारत की तरफ से 655 एथलीट्स का दल 40 स्पोर्ट्स के विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेगा. देश को इस बार 100 से अधिक मेडल जीतने की उम्मीद है. इसमें सभी को टेबल टेनिस, रोइंग, शूटिंग, बॉक्सिंग और वुशू के अलावा हॉकी, क्रिकेट महिला और पुरुष इवेंट में पदक जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

भारत ने 24 सितंबर की शुरुआत भी शानदार तरीके से करते हुए रोइंग के इवेंट में अब तक एक सिल्वर और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है. रोइंग में भारत के लिए पहला पदक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में जीता जिसमें उन्होंने 6:28:18 का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर खत्म करते हुए सिल्वर पदक पक्का किया.

रोइंग में भारत ने दूसरा पदक बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष युगल कॉक्सलेस स्पर्धा में कांस्य पदक के रूप में हासिल किया. वहीं शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे की तिकड़ी ने 1886 के स्कोर पर खत्म करने के साथ सिल्वर पदक को पक्का किया. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देने के साथ फाइनल में प्रवेश करने के साथ इस इवेंट में भी पदक पक्का कर लिया है.

हॉकी और टेबल टेनिस में भी आज अहम मुकाबले

हॉकी में भारतीय पुरुष टीम आज अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसमें उसका मुकाबला उज्बेकिस्तान की टीम से होगा. वहीं महिला फुटबॉल में भारत का सामना थाईलैंड से जबकि पुरुष फुटबॉल में उन्हें म्यांमार के खिलाफ मैच खेलना है. वहीं बॉक्सिंग में 50 किलोग्राम के राउंड ऑफ 32 में निखत जरीन का सामना वियतनाम की खिलाड़ी के साथ होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर होगा. वहीं टेनिस में भारत आज आगाज करेगा.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here