Asian Games 2023 India Won SILVER Medal In Women’s 10m Air Rifle Team Event And Rowing Men’s Lightweight Double Sculls

0
1

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का 23 सितंबर को आधिकारिक आगाज होने के बाद आज भारत ने पदक जीतने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. शूटिंग में भारत की महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. वहीं रोइंग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई.

भारत की महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1886 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया. इस इवेंट में भारत की तरफ से रामिता, मेहूली घोष और अशी चौकसी ने हिस्सा लिया था. वहीं चीन की टीम ने 1896.6 के स्कोर के साथ खत्म करते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. वहीं इस इवेंट में तीसरे स्थान पर मंगोलिया की टीम 1880 अंकों के साथ रही.

 

खबर में अपडेट जारी है…

 

यह भी पढ़ें…

Babar Azam: ‘बाबर आजम को आज भी टी20 में मेडन ओवर डाल सकता हूं…’, पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने किया यह दावा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here