Australian MP Karen Andrews Claim Male Colleague Of Misconduct Inside Australian Parliament | Australia Parliament: महिला सांसद ने संसद के अंदर यौन शोषण का लगाया आरोप, कहा

0
3

Australia: ऑस्ट्रेलिया का संसद महिला नेताओं के लिए सुरक्षित नहीं है, इस तरह की ख़बरें पहले भी आ चुकी है. इसी बीच एक महिला नेता ने दावा किया है कि उसके साथ संसद के अंदर दुर्व्यवहार हुआ है. उस देश की संसद के अंदर लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. 

दरअसल, यह खुलासा पूर्व कैबिनेट मंत्री कैरेन एंड्रयूज़ ने किया है. उन्होंने बिना नाम लिए एक सांसद पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी गर्दन के बेहद क़रीब जाकर गहरा ‘साँस’ लिया . इतना ही नहीं, उसने सदन के अंदर ही भद्दी टिप्पणियां भी कीं. यह सबकुछ उनके लिए बेहद असहज था. कैरेन एंड्रयूज़ ने यह खुलासा ऐसे समय में किया है, जब ऑस्ट्रेलिया की संसद के अंदर यौन दुर्व्यवहार को लेकर कई तरह की ख़बरें आ चुकी है. इससे पहले भी कई महिला सांसदों ने सदन को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताया है. 

कैरेन एंड्रयूज़ बोली- असहाय महसूस करती हूं 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एबीसी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मैं बस वहां बैठकर अपना काम कर रही होती थी, तभी मुझे लगता था कि कोई मेरी गर्दन के करीब आकर गहरी सांस ले रहा है. जब मैं पलट कर सवाल करती थी तो जवाब में भद्दी टिप्पणी सुनने को मिलता. उन्होंने आगे कहा कि इन घटनाओं ने मुझे  बहुत दुख पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मैं खुद को कभी कभी शक्तिहीन महसूस करती हूं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने एलान किया है कि अगले चुनाव तक वो राजनीति से संन्यास ले लेंगी.

केवल राजनीति में ऐसा है: एंड्रयूज़

गौरतलब है कि कैरेन एंड्रयूज़ ने स्कॉट मॉरिसन की पिछली गठबंधन वाली सरकार में  उद्योग और गृह मामलों के मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. बता दें कि वह संघीय राजनीति में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के मामलों में हमेशा से मुखर रही हैं. राजनीति में आने से पहले एंड्रयूज ने एक मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काम किया है. हालांकि, वह कहती हैं कि केवल राजनीतिक क्षेत्र में ही उन्हें लिंग-आधारित भेदभाव का अनुभव हुआ है. 

मालूम हो कि इससे पहले जून में ऑस्ट्रेलियाई सांसद लिडिया थोर्प ने आरोप लगाया था कि उन्हें संसद के अंदर यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जब सीढ़ियों में उन्हें पुरुष सांसदों ने घेर लिया और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ. यह सब कहते हुए लिडिया सदन के अंदर ही भावुक हो गई. 

ये भी पढ़ें: Justin Trudeau Plane: न कोई वाई-फाई, न कोई लक्जरी व्यवस्था, जानें कैसी है कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान की कंडीशन

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here