Australian Open:10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच, सितसिपास से खिताबी मुकाबला – Australian Open 2023: Novak Djokovic Beats Tommy Paul, Sets Up Final Clash With Stefanos Tsitsipas

पुरुषों के ग्रैंड स्लैम फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाले खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर्बिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में टॉमी पॉल को सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ जोकोविच 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले नौ बार जब जोकोविच इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं तो जीते भी हैं। यानी जोकोविच अब तक नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020 और 2021 में जोकोविच ने यह खिताब जीता था। 2022 में जोकोविच वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। 2022 में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में कारेन खाचानोव को 7-6, 6-4, 6-7, 6-3 से हरा दिया। इसी के साथ 24 साल के सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच और सितसिपास में से जो भी खिताब जीतेगा, वह एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा।
Source link