Avesh Khan And Jitesh Sharma May Included In IND Vs IRE 3rd T20 Playing XI Here Know Latest News

0
5

IND vs IRE 3rd T20, Playing XI: आज भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें डबलिन के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तो क्या तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है?

तीसरे मुकाबले में आवेश खान और जितेश शर्मा को मिलेगा मौका?

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टी20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज आवेश खान को आजमाया जा सकता है. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. खासकर, इस बल्लेबाज ने अपनी बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. आईपीएल 2023 सीजन में जितेश शर्मा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.

ऐसा रहा है आवेश खान का करियर

वहीं, इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिल सकता है. दरअसल, आवेश खान भारत के लिए पहले भी खेल चुके हैं. आवेश खान भारत के लिए 5 वनडे मैचों के अलावा 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. आवेश खान ने 5 वनडे मैचों में 3 विकेट झटके हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने 15 टी20 मुकाबलों में भारत के लिए 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आवेश खान ने आईपीएल के 47 मैचों में 55 शिकार किए हैं. आवेश खान आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हैं. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप से पहले बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं बनना चाहेगा हिस्सा

World Cup 2023: युजवेंद्र चहल के पास है वर्ल्ड कप खेलने का मौका, कप्तान रोहित शर्मा ने जगाई नई उम्मीद

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here