Babil Khan Spotted On Upcoming Film Friday Night Plan Promotion Took Selfie With Handicapped Fan Video Viral | Babil Khan ने ली मुश्किल में फंसे फैन के साथ सेल्फी तो वायरल हुआ वीडियो, लोग बोले

0
2

Babil Khan Took Selfie With Handicapped Fan: दिवंगत एक्टर इरफान खान अपनी जमीन से जुड़ी शख्सियत के लिए जाने थे और अब वहीं खूबियां उनके बेटे बाबिल खान में भी दिखाई देती हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बाबिल एक दिव्यांग फैन के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. 

बाबिल खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म इसी साल 1 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले वे साल 2022 में फिल्म ‘कला’ में दिखाई दिए थे. बता दें कि बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ के जरिए ही बॉलीवुड डेब्यू किया था.

दिव्यांग फैन के साथ ली सेल्फी
बाबिल खान अपनी अपकमिंग ‘फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान’ का प्रमोशन करने निकले थे और इस दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि बाबिल पैपराजी को पोज दे रहे हैं और तभी उनकी नजर एक दिव्यांग फैन पर जाती है जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. उन्हें देखकर बाबिल उनके पास जाते हैं और उनका फोन लेकर उनके साथ सेल्फी लेते है.

फैंस ने किया रिएक्ट
फैंस को बाबिल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वे उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘दिल जीत लिया भाई.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘ये बिल्कुल अपने पापा की तरह बड़े स्टार हैं.’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘कितना खूबसूरत गेस्चर है.’ वहीं एक और फैन ने कमेंट किया- ‘दिल के अच्छे इंसान हैं.’

कोलन इंफेक्शन से जूझ रहे थे इरफान खान
गौरतलब है कि इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर था जिसके बाद इलाद के दौरान कोलन इंफेक्शन से उनका निधन हो गया. उन्होंने 29 अप्रैल, 2020 को आखिरी सांस ली थीं और इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

ये भी पढ़ें: कलाई पर बंधवाई राखी, बच्चों का चूमा माथा! थिएटर में Sunny Deol ने फैंस के साथ ऐसे मनाया रक्षाबंधन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here