Editor’s Pick

Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri brother Saurabh Garg alias Shaligram arrested बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गिरफ्तार, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश

Image Source : FILE
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

नई दिल्लीः बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी कुछ दिन पहले ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई शालिग्राम गर्ग पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। शालिग्राम को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों, थाना बमीठा सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही। करीब 9 दिन पहले उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद पंडित धीऱेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जो करेगा  वो भरेगा। मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। 

अब एमपी पुलिस ने  बागेस्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर कोर्ट ले गई है। छतरपुर जिला कोर्ट में अभी सुनवाई चल रही है। शालिग्राम उर्फ सौरभ गर्ग पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब देखना ये है कि कोर्ट से उन्हें जमानत मिलती है या फिर पुलिस रिमांड में भेजा जाता है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

Related Articles

Back to top button