Banita Sandhu Confirms Relationship With AP Dhillon Instagram Photos Share

0
8

AP Dhillon Dating: सबके दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अपने सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने वाले एपी ढिल्लों की फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में हैं. सिंगर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गए हैं. हाल ही में एपी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. 

 


बीते दिनों एपी ढिल्लों ने अपने एक गाने में खुशी कपूर का नाम लेकर डेटिंग की खबरों को हवा दे दी थी. लेकिन सिंगर की असली गर्लफ्रेंड के नाम से पर्दा उठ गया है.  . दोनों को हाल ही में कई बार साथ स्पॉट किया जा चुका है. इन दिनों एपी ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप को लेकर बनिता संधू सुर्खियां बटोर रही हैं. बनिता संधू ने एपी ढिल्लों के साथ अपना रिलेशन कंफर्म कर दिया है. 

बनिता संधू ने एपी ढिल्लों के साथ कंफर्म किया रिलेशनशिप! 

बनिता संधू 11 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूूबर’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में बनिता वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं. जिसके बाद बनिता विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘सरदार उद्यम सिंह’ में नजर आईं. हालांकि इन दो फिल्मों के बाद बनिता को कोई और काम नहीं मिला.

कपल की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

हाल में एपी ढिल्लों की डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ का ऐलान किया गया है. इसका नाम है एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ जो प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई है. इसी बीच एपी ढिल्लों ने अपने डेटिंग को भी ऑफिशियल कर दिया है. सिंगर एक्ट्रेस बनिता संधू को डेट कर रहे हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज भी सामने आ गई हैं. सोशल मीडिया पर लीक हुई इन फोटोज में ढिल्लों और बनिता की केमेस्ट्री लाजवाब है.

 

यह भी पढ़ें:  Gadar 2 के बाद Border 2 में सनी देओल रचेंगे इतिहास, कास्ट को लेकर इन लोगों के सामने आए नाम

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here