Editor’s Pick

Bareilly Stole Herself And Sent Her Husband To Jail Woman Then Left Five Children And Went With Her Lover – गैर से इश्क और पति से फरेब: चोरी के आरोप में भिजवाया जेल, संपत्ति हड़पकर प्रेमी संग भागी, छोड़ गई पांच बच्चे

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महिला उत्पीड़न की तमाम शिकायतों के बीच अलग तरह का मामला सामने आने से सभी हैरान है। दो बच्चे लेकर एसएसपी के सामने पहुंचे सीबीगंज निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पहले तो पत्नी ने उससे मकान अपने नाम करा लिया। इसके बाद उसको चोरी के आरोप में जेल भिजवा दिया। अब प्रेमी के साथ हजारों रुपये और जेवर लेकर अपने पांच बच्चों को छोड़कर वह चली गई है। पीड़ित ने एसएसपी से पत्नी को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

बरेली के थाना सीबीगंज के सनैइया गौटिया के रहने वाले ऑटो चालक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने चालाकी से उसका मकान अपने नाम करा लिया। 

 

इसके बाद उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे जेल भिजवा दिया। कुछ दिन पहले वह जेल से छूटकर आया था। 

 

करीब 25 दिन पहले उसकी पत्नी पांचों बच्चों को छोड़कर बारादरी के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 

 

आरोप है कि पत्नी घर में रखे 27 हजार रुपये और जेवर भी अपने साथ ले गई। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है। 




Source link

Related Articles

Back to top button