Editor’s Pick

Bareilly’s Girl Refused To Marry Boy With Dark Colour And Got Him Beaten Up, Case Registered – तुम काले हो, शादी से मना कर दो: बरेली में युवती ने उसे देखने आए युवक से कहा, फिर घरवालों से पिटवाया, केस दर्ज

युवती ने शादी से इन्कार किया
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

दिल्ली के युवक ने बरेली में कैंट निवासी मंगेतर और उसके परिवारवालों के खिलाफ पिटाई करके सारा सामान छीन लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि गोद भराई की रस्म के दौरान युवती ने अकेले में उससे कहा कि वह काला और कम पढ़ा लिखा है। लिहाजा वह उससे शादी नहीं करेगी। अच्छा होगा कि वह खुद शादी से मना कर दे। युवक ने शादी करने से मना किया तो युवती के घरवालों ने उसे जमकर पीटा और सारा सामान छीन लिया।

दिल्ली के निहाल विहार निवासी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उसकी शादी दहेज न लेने की शर्त पर कैंट निवासी युवती से तय हुई थी। छह महीने पहले वह अपने परिवार के साथ युवती के घर तिलक और गोद की रस्म के लिए आया। दुर्गा प्रसाद को अकेले में ले जाकर युवती ने कहा कि वह काला और कम पढ़ा-लिखा है, लिहाजा वह खुद शादी से इन्कार कर दे। अगर जबरन शादी कराई गई तो वह घर से भाग जाएगी।

दुर्गा प्रसाद ने बताया कि इस पर उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती के बहनोई ने दुर्गा प्रसाद के परिजनों को मोबाइल पर गाली-गलौज कर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। वे लोग विवाद सुलझाने युवती के घर आए तो आरोप है कि युवती के परिवारवाले दुर्गा प्रसाद और उनके परिजनों को एक धर्मशाला में ले गए। वहां उनसे दो लाख रुपये देने की मांग की। मना करने पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल दिया। उनका सारा सामान भी छीन लिया। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विस्तार

दिल्ली के युवक ने बरेली में कैंट निवासी मंगेतर और उसके परिवारवालों के खिलाफ पिटाई करके सारा सामान छीन लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि गोद भराई की रस्म के दौरान युवती ने अकेले में उससे कहा कि वह काला और कम पढ़ा लिखा है। लिहाजा वह उससे शादी नहीं करेगी। अच्छा होगा कि वह खुद शादी से मना कर दे। युवक ने शादी करने से मना किया तो युवती के घरवालों ने उसे जमकर पीटा और सारा सामान छीन लिया।

दिल्ली के निहाल विहार निवासी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उसकी शादी दहेज न लेने की शर्त पर कैंट निवासी युवती से तय हुई थी। छह महीने पहले वह अपने परिवार के साथ युवती के घर तिलक और गोद की रस्म के लिए आया। दुर्गा प्रसाद को अकेले में ले जाकर युवती ने कहा कि वह काला और कम पढ़ा-लिखा है, लिहाजा वह खुद शादी से इन्कार कर दे। अगर जबरन शादी कराई गई तो वह घर से भाग जाएगी।

दुर्गा प्रसाद ने बताया कि इस पर उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती के बहनोई ने दुर्गा प्रसाद के परिजनों को मोबाइल पर गाली-गलौज कर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। वे लोग विवाद सुलझाने युवती के घर आए तो आरोप है कि युवती के परिवारवाले दुर्गा प्रसाद और उनके परिजनों को एक धर्मशाला में ले गए। वहां उनसे दो लाख रुपये देने की मांग की। मना करने पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल दिया। उनका सारा सामान भी छीन लिया। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




Source link

Related Articles

Back to top button