Editor’s Pick

Bbc Documentary:विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर अनिल एंटनी फिर बोला बीबीसी पर हमला, आदतन अपराधी करार दिया – Anil Antony Calls Bbc Repeat Offender Which Questioned Indias Territorial Integrity

अनिल एंटनी
– फोटो : Social Media

विस्तार

गुजरात के 2002 के दंगो पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने एक बार फिर बीबीसी पर हमला बोला है और उसे आदतन अपराधी करार दिया है। अनिल ने कहा कि इतिहास में यह भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर भी सवाल उठा चुका है। 

इसी महीने ब्रिटिश प्रसारक बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेशन’ का पहला हिस्सा जारी किया था। जिसके बाद से देश में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। अनिल एंटनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीबीसी के खिलाफ हमले जारी रखते हुए उसके अतीत के कृत्यों के उदाहरण पोस्ट किए जैसे कि कश्मीर के बिना भारत के कटे हुए नक्शे प्रकाशित करना। 

अपने ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी टैग किया है। अनिल ने बीबीसी को मौजूदा कांग्रेस और उसके सहयोगियों के लिए एक आदर्श साथी करार देकर देश की सबसे पुरानी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होने ट्वीट कर कहा, बीबीसी के कुछ पुराने छल-कपट हैं। ये भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर बार-बार सवाल उठाने के अपराधी हैं। कश्मीर के बिना भारत के कटे हुए नक्शे प्रकाशित करते हैं। 

जयराम रमेश ने हाल ही में अनिल का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा था। उन पर कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के प्रति अपने कर्तव्यों की ‘अनदेखी’ करने का आरोप लगाया था। रमेश ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्र ओमान चांडी के बेटे और अनिल एंटनी के बीच तुलना की थी और कहा था कि एक भारत यात्री है जो देश को एकजुट करने के लिए नंगे पैर चल रहा है, जबकि दूसरा धूप में अपने दिन का आनंद ले रहा है। 

इस हफ्ते की शुरुआत में अनिल ने इस डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए कहा था कि भारतीय संस्थानों पर ब्रिटिश प्रसारकों के विचार थोपने से देश की संप्रभुता कमजोर होगी। अनिल ने एक ट्वीट में कहा था, भाजपा के साथ बड़े मतभेदों के बावजूद जो लोग ब्रिटिश प्रसारक और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों का समर्थन करते हैं और वह एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। 


Source link

Related Articles

Back to top button