BCCI Officials To Boycott Pakistan Visit For Asia Cup Jay Shah Latest Sports News

0
5

Roger Binny & Rajiv Shukla Pakistan Visit: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला के पाकिस्तान जाने पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रोजर बिन्नी के अलावा राजीव शुक्ला और जय शाह को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान आने का न्योता दिया था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला 30 अगस्त को पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन अब इस पर बड़ी अपडेट आ रही है.

रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पाकिस्तान क्यों नहीं जाएंगे?

दरअसल, बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला के पाकिस्तान जाने की अटकलों को खारिज किया है. बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आने का न्योता दिया था. लेकिन इस वक्त जैसे हालात हैं, उसके मद्देनजर किसी का पाकिस्तान जाना तकरीबन नामुमकिन है. साथ ही उन्होंने कहा कि महज खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि हम जैसे अधिकारी भी सरकार के आदेश के बिना पाकिस्तान नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार से हरी झंडी जरूरी है. जिसके बाद कोई फैसला लिया जा सकता है. लेकिन हालात को देखते हुए तकरीबन नामुमकिन है.

क्या जय शाह भारत-पाकिस्तान मैच देखने जाएंगे?

हालांकि, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने पाकिस्तान जरूर जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाना है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे. हालांकि, इस पर आखिरी और अधिकारिक फैसला होना बाकी है, लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इस हालात में बीसीसीआई अधिकारियों का पाकिस्तान जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: तो क्या टीम इंडिया में बदल देनी चाहिए कोहली की बैटिंग पोजीशन? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया सुझाव

ICC WC 2023: ‘वर्ल्ड कप में रोहित का आत्मविश्वास अलग स्तर पर चला जाता’ पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here