Editor’s Pick

Bharat Biotechs Intranasal Covid-19 Vaccine Incovacc Gets Cdsco Nod For Heterologous Booster Doses – Corona Vaccine: भारत बायोटेक की इंट्रानैसल वैक्सीन को Cdsco की मंजूरी, 18+ आयु वर्ग को बूस्टर के तौर पर लगेगी

[ad_1]

Innovacc
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

भारत बायोटेक की कोविड-19 इंट्रानैसल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ (बीबीवी154)  को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा आपातकालीन स्थिति मे इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। संगठन के द्वारा 18 वर्ष या उउसे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में इसके इस्तेमाल की अनुमति दी है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 

वैक्सीन निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, इनोवैक दुनिया की पहला इंट्रानैसल वैक्सीन है जिसे प्राइमरी सीरीज और हेटेरोलॉगस बूस्टर दोनों तरह की मंजूरी मिली है। 

विस्तार

भारत बायोटेक की कोविड-19 इंट्रानैसल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ (बीबीवी154)  को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा आपातकालीन स्थिति मे इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। संगठन के द्वारा 18 वर्ष या उउसे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में इसके इस्तेमाल की अनुमति दी है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 

वैक्सीन निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, इनोवैक दुनिया की पहला इंट्रानैसल वैक्सीन है जिसे प्राइमरी सीरीज और हेटेरोलॉगस बूस्टर दोनों तरह की मंजूरी मिली है। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button