Editor’s Pick

Bharat Jodo Yatra Reached Ujjain, Rahul Gandhi Will Take A Public Meeting – Bharat Jodo Yatra: उज्जैन में राहुल ने किए महाकाल के दर्शन, 20 मिनट तक मंदिर में रहे, दूध से अभिषेक किया

[ad_1]

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में यात्रा का यह आठवां दिन है। राहुल गांधी ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकाल मंदिर में करीब 20 मिनट रुककर उन्होंने पूजा-अर्चना की। महाकाल का दूध से अभिषेक किया। राहुल ने पञ्चोपचार विधि से पूजा की। सफेद धोती, रुद्राक्ष की माला पहने राहुल ने दंडवत प्रणाम भी किया। इसके बाद मंगलवार को ही उनकी एक बड़ी सभा भी होगी। पहले प्रियंका गांधी भी इस सभा में शामिल होने वाली थी, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 

पूजन के दौरान पुजारी रमन त्रिवेदी ने उनसे गोत्र पूछा तो उन्होंने कश्यप बताया। शाम साढ़े चार राहुल मंदिर प्रांगण में आए। उनके साथ कमलनाथ भी थे, लेकिन वे नंदी हाल में ही रुके रहे। राहुल गर्भगृह में गए। उन्होंने शिवलिंग पर बेलपत्र, गुलाल व अन्य पूजन सामग्री चढ़ाई। फिर दूध से अभिषेक किया। माला चढ़ाने के बाद उन्होंने नंदी की पूजा की। इसके बाद साष्टांग मुद्रा में महाकाल को प्रणाम किया। नंदी की पूजा के बाद वे गर्भगृह से बाहर निकल गए।

 

राहुल गांधी ने इंदौर जिले के सांवेर में सुबह छह बजे यात्रा शुरू की। उज्जैन सीमा पर जिले के नेताओं ने यात्रा की अगवानी की और इंदौर जिले के नेताओं ने राहुल से विदाई ली। यात्रा के मद्देनजर इंदौर-उज्जैन रोड का ट्रैफिक सुुबह बंद कर दिया गया था। राहुल गांधी आम लोगों से मिलते हुए चल रहे थे। हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी कर रहे थे। राहुल से मिलने आई एक युवती ने सड़क पर लेटकर उन्हें साष्टांग नमस्कार किया। यह देखकर राहुल भी रुक गए। उन्होंने युवती को उठाया और उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। सांवेर सेे लेकर उज्जैन तक भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने मंच लगाकर रखे थे। 

टी ब्रेक के दौरान बच्चों के साथ झूमे राहुल 

राहुल गांधी टी ब्रेक के लिए रुके तो वहां स्कूली बच्चे आ गए। रंगबिरंगी पोशाख में आए बच्चों के साथ राहुल ही नहीं बल्कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने डांस किया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।  

 

 

 

जैन संत का किया अभिवादन 

राहुल ने उज्जैन के निनौरा गांव में लंच ब्रेक किया। इस दौरान महावीर तपोभूमि पहुंचे। ग्रामीणों ने जमकर उत्साह के साथ राहुल का स्वागत किया। गांव में राहुल ने श्री महावीर तपोभूमि में भगवान महावीर के दर्शन किए। वहां विराजमान आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज के दर्शन करने भी पहुंचे। राहुल गांधी ने आचार्य श्री का अभिवादन किया। महाराजश्री ने माला पहना कर गांधी को आशीर्वाद दिया।

नकुल नाथ भी शामिल हुए

राहुल स्थानीय कार्यकर्ताओं और लोगों से भी मिल रहे हैं। एक नेता ने यात्रा के स्वागत के लिए उज्जैन के बैंड का इंतजाम भी करवाया था। राहुल ने कॉलेज जा रहे दो छात्रों को बुलवाया और उनके साथ तस्वीर ली। यात्रा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ भी यात्रा में शामिल हुए। दिग्वियज सिंह राहुल के साथ नजर नहीं आए। राहुल एक होटल में टी-ब्रेक के लिए भी रुके। 

यात्रा का 82वां दिन

मंगलवार को यात्रा का  82 वां दिन रहा। अभी तक छह राज्यों और 35 जिलों का सफर भारत जोड़ो यात्रा सफर तय कर चुकी है। राहुल सहित अन्य यात्री दो हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। मध्यप्रदेश में यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर जिले के बाद उज्जैन जिले में जा चुकी है। यात्रा मध्यप्रदेश में छह जिलों में जानी है और 380 किमी की दूरी तय करेगी।  



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button