Bhediya Movie Review In Hindi Amar Ujala Amar Kaushik Varun Dhawan Kriti Sanon Deepak Dobriyal Abhishek Dinesh – Bhediya Review: कृति सेनन के करिश्मे पर टिकी फिल्म ‘भेड़िया’, वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी ने बचाई लाज

फिल्म ‘भेड़िया।
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
भेड़िया
कलाकार
वरुण धवन
,
कृति सेनन
,
दीपक डोबरियाल
,
अभिषेक बनर्जी
और
पॉलिन कबाक
लेखक
निरेन भट्ट
निर्देशक
अमर कौशिक
निर्माता
दिनेश विजन
रिलीज डेट
25 नवंबर 2022
प्रकृति है तो प्रगति है और आज जिस तरह से प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है। उसी का परिणाम है कि कहीं भूकंप तो कहीं बाढ़ जैसी आपदा आती ही रहती है। साथ ही ऐसी लाइलाज बीमारियां भी आ जाती हैं जिनका इलाज ढूंढने में वर्षों लग जाते हैं। फिल्म ‘भेड़िया’ की पृष्ठभूमि अरुणाचल प्रदेश का जंगल है। जब भी उस जंगल को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो एक ऐसा विषाणु आ जाता है कि लोगों को पता ही नहीं चलता है कि अब उस विषाणु से मुक्ति कैसे मिले। बात आसान सी है लेकिन बात कर समझाने में थोड़ी दिक्कत इसलिए भी लग सकती है क्योंकि फिल्म ‘भेड़िया’ की दिक्कत भी कुछ कुछ ऐसी ही है। फिल्म विचार के स्तर पर लाजवाब है लेकिन इसे परदे तक पहुंचाने के लिए इस बार निर्देशक अमर कौशिक के पास फिल्म ‘स्त्री’ में उनके जोड़ीदार रहे राज और डीके नहीं है। इस बार निरेन भट्ट की कल्पना शक्ति पर पूरा दारोमदार है और एक हॉरर यूनिवर्स की ये कहानी ‘रूही’ जैसे अंजाम को पहुंचती दिख रही है।