Bhupen Hazarika Birth Anniversary Special Indian Singer Lyricist Music Composer Scholar Artist Career Songs Love Life Kalpana Lajmi Unknown Facts

0
1

Bhupen Hazarika Unknown Facts: अपने गानों से उन्होंने दुनिया को मुरीद बनाया, लेकिन क्या आपको पता है कि गाना सीखने की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ गया था? यकीनन हम बात कर रहे हैं भूपेन हजारिका की, जिन्होंने 8 सितंबर 1926 के दिन असम के सदिया में जन्म लेकर इस दुनिया में पहला कदम रखा था. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको भूपेन हजारिका की जिंदगी के उस किस्से से रूबरू करा रहे हैं, जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. 

बेहद कम उम्र में ही संगीत से जुड़ा नाता

सात भाई और तीन बहनों में सबसे बड़े भूपेन हजारिका ने बेहद कम उम्र में ही संगीत से नाता जोड़ लिया था. जब उनकी उम्र महज 10 साल थी, उस वक्त ही उन्होंने अपना पहला गीत लिख दिया था. वहीं, महज 12 साल की उम्र में तो उन्होंने असमिया फिल्म इन्द्रामालोटि (इंद्रमालती) के लिए दो गाने भी गाए थे. भूपेन ने न सिर्फ हिंदी के गानों में जान फूंकी, बल्कि असमिया और बांग्ला समेत कई भाषाओं के गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया. 

जब गाना सीखने पर जेल गए थे भूपेन हजारिका

क्या आपने कभी सोचा है कि अपनी मनमाफिक चीज सीखने पर जेल भी जाना पड़ सकता है, लेकिन भूपेन हजारिका की जिंदगी में ऐसा दौर भी आया था. हुआ यूं था कि जब वह पीएचडी कर रहे थे, उस वक्त उनकी मुलाकात मशहूर अमेरिकी अश्वेत सिंगर पॉल रॉब्सन से हुई. भूपेन हजारिका ने उनसे संगीत की बारीकियां सीखीं, लेकिन इस वजह से उन्हें सात दिन तक जेल में रहना पड़ गया था. दरअसल, पॉल रॉब्सन अश्वेतों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले एक्टिविस्ट थे, जिसकी चपेट में भूपेन हजारिका भी आ गए थे. इस घटना का जिक्र साहित्यकार पंकज राग ने अपनी किताब धुनों की यात्रा में किया है.

17 साल की लड़की को दिल देने का लगा ‘आरोप’

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब भूपेन हजारिका 45 साल के थे, उस वक्त वह 17 साल की कल्पना लाजमी को दिल दे बैठे थे. हुआ यूं था कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म आरोप के सेट पर हुई थी. दोनों की नजरें इस कदर मिलीं कि उन्होंने उम्र के बीच आ रहे 28 साल के फासले को भी दरकिनार कर दिया और 40 साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसका प्रेम कहानी का खुलासा भूपेन हजारिका की आत्मकथा भूपेन हजारिका: एज आई न्यू हिम से हुआ था, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी. 

Asha Bhosle Birthday: इश्क में आशा भोसले ने लिया था परिवार से पंगा, ससुराल वालों ने तो पीटकर निकाल दिया था घर से बाहर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here