Editor’s Pick

Bigg Boss 16 Tina Datta Is Back In The Show After The Elimination Gets Angry On Shalin Bhanot – Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से बेघर होने के कुछ घंटों बाद ही हुई टीना दत्ता की वापसी, जमकर लगाई शालीन की क्लास

टीना दत्ता, शालीन भनोट
– फोटो : insta

ख़बर सुनें

‘बिग बॉस 16’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शनिवार का वार में सलमान खान ने शालीन भनोट पर सुंबुल तौकीर खान और टीना दत्ता की किस्मत का फैसला छोड़ दिया था। उन्होंने शालीन को एक पावर दी थी कि वह शो की प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कम कराकर उन्हें बेघर होने से बचा सकते हैं। ऐसे में शालीन ने बजर नहीं दबाया और सुंबुल के साथ ही टीना का सफर भी शो से खत्म हो गया। लेकिन इसके बाद बाद बिग बॉस ने पूरा गेम पलट दिया।

विस्तार

‘बिग बॉस 16’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शनिवार का वार में सलमान खान ने शालीन भनोट पर सुंबुल तौकीर खान और टीना दत्ता की किस्मत का फैसला छोड़ दिया था। उन्होंने शालीन को एक पावर दी थी कि वह शो की प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कम कराकर उन्हें बेघर होने से बचा सकते हैं। ऐसे में शालीन ने बजर नहीं दबाया और सुंबुल के साथ ही टीना का सफर भी शो से खत्म हो गया। लेकिन इसके बाद बाद बिग बॉस ने पूरा गेम पलट दिया।




Source link

Related Articles

Back to top button