Bjp Akash Saxena Defeats Sp Asim Raza In Rampur Bypoll – Rampur Bypoll Result: आजम का किला ध्वस्त कर बोले आकाश सक्सेना, गुलामी की जंजीर तोड़ आज आजाद हो गया रामपुर
रामपुर उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत – फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने इस सीट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। सपा के कद्दावर नेता आजम खां का किला माने जाने वाले रामपुर को उन्होंने ध्वस्त कर दिया। आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।
जीत से गदगद आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर के मुस्लमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दी। रामपुर में एक नए सवेरा होने जा रहा है। मैं सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।
इससे पहले मतगणना के दौरान 14,198 वोटों से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा मतगणना स्थल से चले गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
विस्तार
रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने इस सीट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। सपा के कद्दावर नेता आजम खां का किला माने जाने वाले रामपुर को उन्होंने ध्वस्त कर दिया। आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।