Editor’s Pick

Blurr Movie Review In Hindi Taapsee Pannu Gulshan Devaiah Krutika Desai Ajay Bahl – Blurr Movie Review: तापसी पन्नू ने फिर दिखाया ओटीटी पर अपना दम, थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए जी5 का तोहफा

ब्लर रिव्यूू
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

Movie Review

ब्लर

कलाकार

तापसी पन्नू
,
गुलशन देवैया
और
कृतिका देसाई

लेखक

अजय बहल
और
पवन सोनी

निर्देशक

अजय बहल

निर्माता

तापसी पन्नू
,
विशाल राणा
और
प्रांजल और मानव दुर्गा

रिलीज डेट

9 दिसंबर 2022

विस्तार

तापसी पन्नू पिछले कुछ वर्षों से थ्रिलर स्पेशलिस्ट बन गई हैं। ‘बदला’, ‘गेम ओवर’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘लूप लपेटा’ और ‘दोबारा’, जैसी थ्रिलर फिल्में के बाद अब ‘ब्लर’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस साल ‘लूप लपेटा’, ‘दोबारा’, ‘शाबाश मिट्ठू’ के बाद तापसी पन्नू की ‘ब्लर’ चौथी फिल्म है। ‘ब्लर’ को तापसी पन्नू अपने तरीके से बनाना चाह रही थी इसलिए उन्होंने फिल्म का निर्माण खुद ही किया है। यह फिल्म स्पेनिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘जूलियाज आइज’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में तापसी पन्नू ने दो जुड़वा बहनों का किरदार निभाया है।




Source link

Related Articles

Back to top button