Editor’s Pick

Bollywood Celebs Did Not Charge Any Fees For Film Nawazuddin Siddiqui Deepika Sonam Shahid Kapoor – Bollywood: स्क्रिप्ट के आगे फीस भूल बैठे थे ये सितारे, किसी ने 11 तो किसी ने एक रुपये में कर डाली पूरी फिल्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सितारे हैं, जिन्होंने अपने अभिनेय के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। सेलेब्स ने अपने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वैसे तो इन सितारों को फिल्मों में काम करने के लिए खूब पैसे मिलते हैं। क्योंकि इनकी फीस करोड़ों में होती है, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि इन सितारों ने अपनी फिल्मों के लिए कोई फीस नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की आखिरी फिल्म जर्सी है, जो सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हैदर शाहिद कपूर की शानदार फिल्म थी। इस फिल्म को कश्मीर के मुद्दे पर बनाया गया था। इसलिए फिल्म का बजट भी काफी कम रखा गया था, क्योंकि कश्मीर में शूटिंग करना आसान नहीं था। शाहिद ने इस फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। शाहिद कपूर ने कहा था कि अगर ये फिल्म हिट होती है तो वह एक भी रुपये फीस नहीं लेंगे। जब फिल्म हिट हो गई तो शाहिद अपने वादे पर कायम रहे, उन्होंने इसके लिए कोई फीस नहीं ली थी। 

इसे भी पढ़ें- Disha Salian: सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा, नहीं हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की हत्या

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण आज के समय में काफी महंगी अभिनेत्री हैं, लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम के लिए कोई फीस नहीं ली थी। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं।

सोनम कपूर

सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक बेटे वायु को जन्म दिया है। इस वजह से वह फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन फिल्म भाग मिल्खा भाग में उन्होंने गांव की सीधी-साधी लड़की का रोल निभाया है। इस फिल्म के लिए सोनम ने सिर्फ 11 रुपये फीस ली थी। 




Source link

Related Articles

Back to top button