Brazil Vs South Korea Live Score: Fifa World Cup 2022 Today Match Scores Results News Updates In Hindi – Brazil Vs S. Korea Live: ब्राजील के विनीशियस जूनियर ने सातवें मिनट में ही दागा गोल, द.कोरिया पर 1-0 की बढ़त

[ad_1]
12:31 AM, 06-Dec-2022
Brazil vs South Korea Live: विश्व कप में पहली भिड़ंत
दूसरी ओर कोरिया की टीम जो एक जीत और एक ड्रॉ के साथ चार अंक लेकर अंतिम-16 में पहुंची है। दोनों टीमें इससे पहले सात बार भिड़ चुकी हैं लेकिन विश्वकप में यह उनकी पहली भिड़ंत है। सात भिड़ंत में से छह बार ब्राजील और एक बार 1999 में दक्षिण कोरिया जीता है। इस साल दोनों टीमों के बीच सियोल में मैत्री मैच हुआ था जिसमें ब्राजील 5-1 से जीतने में सफल रहा था।
ब्राजील vs दक्षिण कोरिया
- कुल मैच : 07
- ब्राजील जीत : 06
- दक्षिण कोरिया : 01
2002 में दक्षिण कोरिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। ब्राजील के खिलाफ जीत से वह उस दिशा में कदम बढ़ाएगी।
12:29 AM, 06-Dec-2022
Brazil vs South Korea Live: ब्राजील को डिफेंस पर देना होगा जोर :
स्टार स्ट्राइकर नेमार तो वापसी कर रहे हैं, लेकिन ब्राजील के अन्य फारवर्ड गैबरियल जीसस और डिफेंडर एलेक्स टेलेस कैमरून के खिलाफ मैच में लगी घुटने की चोट के कारण विश्व कप से ही बाहर हो गए हैं। टेलेस के बाहर होने से रक्षा पंक्ति की मजबूती पर असर पड़ेगा। फुलबैक डेनिलो वापसी कर रहे हैं। डेनिलो के उतरने से ब्राजील को मजबूती मिलेगी।
12:24 AM, 06-Dec-2022
Brazil vs South Korea Live: दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन अप
ग्रुप एच के अपने अंतिम ग्रुप मैच में एशियाई शेरों ने पुर्तगाल के खिलाफ जीत से सबको चौंकाया था। उधर खिताब की दावेदार मानी जा रही ब्राजील की टीम के लिए राहत की बात यह है कि इस मुकाबले में स्टार स्ट्राइकर नेमार टखने की चोट से ठीक होने के बाद मैदान में उतरे हैं। उन्हें यह चोट सर्बिया के खिलाफ मुकाबले में लगी थी। ब्राजील के कोच टिटे ने नेमार से जुड़े सवाल पर कहा था कि नेमार इस मुकाबले में उतरेंगे। ब्राजील को अपने पिछले मैच में कैमरून के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। यह ग्रुप चरण में ब्राजील की 24 वर्ष में पहली हार थी।
Neymar returns 👀
Who will be the star tonight? 🤔 #BRA #KOR
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
11:37 PM, 05-Dec-2022
Brazil vs S. Korea Live: ब्राजील के विनीशियस जूनियर ने सातवें मिनट में ही दागा गोल, द.कोरिया पर 1-0 की बढ़त
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दक्षिण कोरिया की टीम फीफा विश्व कप में आज प्री क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने है। स्टेडियम 974 में होने वाले मुकाबले में एशियाई छुपेरुस्तम टीम का मकसद एक और उलटफेर कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर होगा।
[ad_2]
Source link