Editor’s Pick

Bsf Found A Balloon Flying From Pakistan On The International Border In Punjab – Punjab: पंजाब में पाकिस्तान से आया गुब्बारा, मोबाइल नंबर व उर्दू में लिखा संदेश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

[ad_1]

पाकिस्तान से आया गुब्बारा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तान से आया एक गुब्बारा मिला है। उक्त गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का 10 रुपये का नोट बंधा मिला है। इसके अलावा गुब्बारे पर एक मोबाइल नंबर और उर्दू में संदेश लिखा है। बीएसएफ ने इसे अपने कब्जे में लेकर नोट और संदेश के साथ मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। यह घटना फिरोजपुर बीएसएफ सेक्टर की बीओपी बहादरके (गुरुहरसहाए) पास की है।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह दो बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ चौकी बहादरके के नजदीक पाकिस्तान से उड़ता एक गुब्बारा दिखाई दिया। ये गुब्बारा कार्टूननुमा है। गुब्बारा भारतीय क्षेत्र में गिरा। बीएसएफ बटालियन-160 ने इसे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

बीएसएफ अधिकारी इस बात पर हैरान हैं कि गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का 10 रुपये का नोट बंधा है। इस नोट का क्या मतलब है। इसके अलावा गुब्बारे पर उर्दू में संदेश और मोबाइल नंबर भी लिखा है। बीएसएफ इन सभी का मतलब तलाशने में जुट गई है। कहीं पाकिस्तानी तस्कर ने भारतीय तस्कर को कोई संदेश न भेजा हो। इस गुब्बारे ने बीएसएफ की चिंता बढ़ा दी है।

विस्तार

पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तान से आया एक गुब्बारा मिला है। उक्त गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का 10 रुपये का नोट बंधा मिला है। इसके अलावा गुब्बारे पर एक मोबाइल नंबर और उर्दू में संदेश लिखा है। बीएसएफ ने इसे अपने कब्जे में लेकर नोट और संदेश के साथ मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। यह घटना फिरोजपुर बीएसएफ सेक्टर की बीओपी बहादरके (गुरुहरसहाए) पास की है।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह दो बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ चौकी बहादरके के नजदीक पाकिस्तान से उड़ता एक गुब्बारा दिखाई दिया। ये गुब्बारा कार्टूननुमा है। गुब्बारा भारतीय क्षेत्र में गिरा। बीएसएफ बटालियन-160 ने इसे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

बीएसएफ अधिकारी इस बात पर हैरान हैं कि गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का 10 रुपये का नोट बंधा है। इस नोट का क्या मतलब है। इसके अलावा गुब्बारे पर उर्दू में संदेश और मोबाइल नंबर भी लिखा है। बीएसएफ इन सभी का मतलब तलाशने में जुट गई है। कहीं पाकिस्तानी तस्कर ने भारतीय तस्कर को कोई संदेश न भेजा हो। इस गुब्बारे ने बीएसएफ की चिंता बढ़ा दी है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button