Bsf Says Pak Rangers Fired 6-7 Rounds, No Casualties – Rajasthan: बीएसएफ ने कहा- पाक रेंजर्स ने श्रीगंगानगर में 6-7 राउंड फायरिंग की, कोई हताहत नहीं

बीएसएफ (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पाक रेंजर्स द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर छह से सात राउंड फायरिंग की गई है। बीएसएफ ने शुक्रवार रात को यह जानकारी दी। हालांकि, बीएसएफ ने सूचित किया कि भारतीय पक्ष के सैनिकों या किसानों में से कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।
बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की। जिस वक्त फायरिंग की गई उस वक्त बीएसएफ जवान पांच स्थानीय किसानों के साथ किसान गार्ड के रूप में सीमा सुरक्षा बाड़े के सामने मौजूद थे। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ किसान गार्ड ने पाक रेंजर्स पर लगभग 18 राउंड फायरिंग की।बीएसएफ या भारतीय किसानों के घायल या हताहत की सूचना नहीं है।
आगे की जानकारी का इंतजार है…