Budaun Crime News Stones Pelted On Police Team For Challaning Bike – Budaun: ककराला में बवाल, बाइक का चालान करने पर पुलिस टीम पर पथराव, कई वाहन तोड़े

हंगामा करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बदायूं के ककराला कस्बे में शुक्रवार रात बवाल हो गया। बाइक का चालान होने पर गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर दिया। जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो उल्टे पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, कई वाहन तोड़ डाले और दुकानों में ईंट पत्थर मारे। काफी दूर तक पुलिस को दौड़ाया भी। फिर बाद में पहुंचे पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई लोग पकड़े गए हैं। कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शुक्रवार शाम करीब सात बजे सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला और ककराला चौकी पुलिस ककराला में पैदल गश्त कर रहे थे। बताते हैं कि गश्त के समय उन्होंने कस्बा निवासी रिहान पुत्र युनुस शाह की बाइक रोकी थी। कागज न होने पर पुलिस ने बाइक का चालान कर दिया और पुलिस आगे बढ़ गई। कुछ देर बाद रिहान ने तमाम लोगों को बुलाकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसमें कई वाहन फंस गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। उन पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। काफी दूर तक उन्होंने पुलिस को दौड़ाया। सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और कई दुकानों में पर भी ईंट-पत्थर बरसाए।
इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर एसपी वर्मा समेत कई सीओ और कई थानों से पुलिस बल पहुंच गया। उसके बाद पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। पुलिस ने कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने बाइक सवार, उसके भाई और पिता समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ककराला कस्बे में शुक्रवार शाम सीओ पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक रोकी थी। बाइक सवार ने विरोध करते हुए तमाम लोगों को एकत्र करके सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जब समझाने की कोशिश की गई तो पथराव कर दिया। इसमें वीडियो फुटेज के आधार पर चेहरों की पहचान कराई जा रही है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। – डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी