Buy1 Get 1 Ticket Free Offer Is Now Open For Ektaa R Kapoor Dream Girl 2 Starring Ayushmann Khurrana

0
2

Dream Girl 2 Offer: आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में अपनी शानदार एंट्री कर ली है और लगातार आगे बढ़ रही है. आज, फिल्म अपने तीसरे वीक में एंटर कर गई है, जो निश्चित रूप से दमदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ के मेकर्स फैन्स के लिए एक शानदार सरप्राइज के साथ सामने आए है.

फिल्म के तीसरे हफ्ते में जाते ही निर्माताओं ने प्रशंसकों और दर्शकों के लिए “बाय1 गेट 1 टिकेच फ्री” ऑफर शुरू करने की घोषणा की है.

मेकर्स का बड़ा ऑफर
‘वन प्लस वन’ टिकटों का ऑफर आने वाले हफ्ते में बड़ी संख्या में लोगों और फैमिली दर्शकों को आकर्षित करेगा. ये फिल्म जनता को बहुत पसंद आई है और नंबर्स इस बात का सबूत हैं कि कॉमेडी एंटरटेनर ने उस स्टैंडर्ड को बदल दिया और टिकट खिड़की पर जीत दर्ज की.


फिल्म की सक्सेस पार्टी
वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ अपने ड्रीम रन का एंजॉय कर रही है. निर्माता एकता आर कपूर ने हाल ही में टीम के लिए एक सक्सेस पार्टी की होस्ट की थी, जिसमें निर्देशक राज शांडिल्य के साथ आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे और राजपाल यादव, मनजोत सिंह संग बाकी कास्ट भी मौजूद नजर आई. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ की कमाई की और आयुष्मान खुराना के लिए सबसे बड़ी ओपनर बन गई. वहीं इसका श्रेय एकता आर. कपूर और शोभा कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स को जाता है, जिन्होंने एक्टर को करम और पूजा के दो विशिष्ट किरदरों में पेश किया और उन्होंने अपने सहज अभिनय से इस भूमिका को बखूबी निभाया.

‘ड्रीम गर्ल 2’ राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित हैं. इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. तो वहीं परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान की जगह कोई और करेगा बिग बॉस 17 को होस्ट! जानें मेकर्स क्यों ढूंढ रहे हैं रिप्लेसमेंट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here