Bypolls: देशभर में विधानसभा की 6, लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, दांव पर इन नेताओं की किस्मत

[ad_1]
देशभर में विधानसभा की 6, लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर है। यह सीट सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल हैं। उपचुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू
यूपी में रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। बीएसपी और कांग्रेस इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। यूपी के उपचुनावों में 24.43 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 13.14 लाख पुरुष और 11.29 लाख महिला वोटर हैं, इसके साथ ही 132 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। 1,945 केंद्रों पर 3,062 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
[ad_2]
Source link