Canada Muslim Murder: कनाडा (Canada) में साल 2021 में 22 साल के लड़के ने एक ही मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले पर कनाडाई फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने तर्क दिया कि हत्या के आरोप का सामना कर रहा व्यक्ति श्वेत राष्ट्रवादी मान्यताओं से प्रेरित था. कोर्ट ने हमले को आतंकवाद से तुलना की.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में रहने वाले 22 वर्षीय नथानिएल वेल्टमैन पर आरोप है कि उसने 6 जून 2021 की शाम को लंदन, ओंटारियो में टहलने के दौरान अफजाल परिवार के चार सदस्यों को जानबूझकर अपने ट्रक से टक्कर मार दिया था. इस टक्कर में 46 वर्षीय सलमान अफ़ज़ाल, उनकी 44 वर्षीय पत्नी मदीहा सलमान, उनकी 15 वर्षीय बेटी युमना और उनकी 74 वर्षीय दादी तलत अफ़ज़ाल मारे गए. हालांकि हमले में 9 साल के बेटे की जान बच गई थी.
हमले के लिए आरोपी ने 3 महीने बनाया था प्लान
कनाडाई फेडरल प्रोसिक्यूटर सारा शेख ने सोमवार (11 सितंबर) को शुरुआती बयान में बताया कि आरोपी नथानिएल वेल्टमैन ने अपने डॉज रैम ट्रक मुस्लिम परिवार को टक्कर मारी थी. इस हमले के लिए आरोपी ने 3 महीने तक प्लान कर रहा था. आरोपी ने घटना को अंजाम देने से ठीक 2 हफ्ते पहले ट्रक खरीदा था.
आरोपी ने अपनी डॉज रैम ट्रक को फुटपाथ पर चढ़ा दिया था, जिसकी वजह से फुटपाथ पर चल रहे मुस्लिम परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी वेल्टमैन ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि उसके इरादे राजनीतिक थे. उसने हमले के दिन मुसलमानों को मारने की तलाश में अपना घर छोड़ दिया था. इसके लिए उसने दूसरों को संदेश देने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया.
8 हफ्तों तक सुनवाई चलेगी
आरोपी वेल्टमैन ने कोर्ट से फर्स्ट डिग्री मर्डर चार्ज के लिए दोषी न ठहराने का अनुरोध किया. हालांकि, आरोपी आतंकवाद के मामलों का भी सामना कर रहा है. अफजाल परिवार पर हमले के बाद पूरे कनाडा में शोक की लहर दौड़ गई थी, जिसके बाद इस्लामोफोबिया से निपटने के उपायों के लिए चल रही मांगें तेज हो गई थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान वेल्टमैन का हाथ कांप रहा था. उस पर इस मर्डर के मामले को लेकर अगले 8 हफ्तों तक सुनवाई चलेगी.
ये भी पढ़ें: