Caribbean Premier League 2023 Umpire Become On Cricket Field Wrestler John Cena And Did Famous Action Watch Viral Video Here

0
3

Cricket Umpire Become John Cena: रेस्लिंग के दिग्गज जॉन सीना को दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है. अब उनकी दीवानगी क्रिकेट में फील्ड पर मौजूद अंपायर के अंदर भी दिखाई दी, जब अंपायर फील्ड पर ही जॉन सीना का एक्शन करते हुए नज़र आए. अंपायर ने रेस्लिंग के दिग्गज का एक्शन करते हुए गेंदबाज़ की अपील को नकारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. 

यह वायरल वीडियो दरअसल इन दिनों खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग के क्वालिफायर-1 का है. टूर्नामेंट का पहला क्वलिफायर मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर कर रहे हैं, जिन्होंने अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की. अंपायर ने ताहिर की अपील को जॉन सीना का एक्शन करत हुए नकार दिया. अंपायर ने उस एक्शन के ज़रिए बताया कि उन्हें कुछ दिखा ही नहीं. 

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है गेंद फेंकने के बाद ताहिर अंपायर के लगभग बिल्कुल सामने आ जाते हैं, जिसके कारण अंपायर एलबीडब्ल्यू देखने में पूरी तरह नाकाम हो जाते हैं. हालांकि अंपायर के फैसले को देख ताहिर फौरन डीआरएस का रुख करते हैं, जिसके चलते उन्हें विकेट मिलता है. इस तरह से क्रिकेट फील्ड पर अंपायर के अंदर जॉन सीना का झलक देखने को मिलती है. 

इमरान ताहिर की टीम ने गंवाया मैच

मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में महज़ 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए चैडविक वाल्टन ने नाबाद रहते हुए 80* रनों की शानदार पारी खेली. वॉल्टन ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में अब तक कैसा रहा भारत का सफर, किनसे है इस बार पदक जीतने की उम्मीद

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here