Cds Anil Chauhan Visit Wellington Defence Staff College For Delivering Gen Bipin Rawat ‘undelivered Talk’ – Tn: जिस कॉलेज जाते वक्त हुआ था जनरल बिपिन रावत का निधन, वहां उनका अधूरा भाषण पूरा करने पहुंचें मौजूदा Cds

[ad_1]
सीडीएस जनरल अनिल चौहान
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत की याद में आज उनके उत्ताधिकारी जनरल अनिल चौहान वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां भाषण भी दिया। जनरल चौहान का यह दौरा सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद हो रहा है। रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (DSSC) में संकाय के प्रोफेसर और छात्र अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य मामलों के विभाग की भूमिका के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए।
रक्षा विभाग अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने संयुक्त कौशल की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ समकालीन और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए त्रि-सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण में डीएसएससी की भूमिका की सराहना की।
बता दें, आठ दिसंबर, 2021 को जनरल रावत भाषण देने के लिए वेलिंगटन जा रहे थे। इसी दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 12 अन्य सैन्यकर्मियों ने भी जान गंवा दी थी।
अक्तूबर में अनिल चौहान बने थे सीडीएस
रक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सीडीएस जनरल अनिल चौहान आज ही वेलिंगटन स्थित डीएसएससी का दौरा किया हैं। वर्तमान सीडीएस ने जनरल रावत के साथ मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशक और फिर पूर्वी सेना कमांडर के रूप में काम किया है।उन्हें जनरल रावत के बाद इसी साल अक्तूबर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुना गया था।
दिवंगत सैनिकों के परिवारों के साथ करेंगे दौरा
अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि सीडीएस अनिल चौहान उन सभी सैनिक परिवारों के साथ वेलिंगटन का दौरा करेंगे, जिन्होंने आठ दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी। भारतीय नौसेना के मुताबिक, दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर प्रशिक्षु को ट्राफी दी जाएगी। इसकी घोषणा आज जनरल चौहान करेंगे। भारतीय सेना 10 दिसंबर को दिवंगत सीडीएस के लिए एक स्मृति व्याख्यान भी आयोजित कर रही है।
[ad_2]
Source link