Chandigarh : Case Filed Against Lawrence Bishnoi In Uapa – Chandigarh : लॉरेंस बिश्नोई पर यूएपीए में केस दर्ज, आज बठिंडा से दिल्ली लेकर जाएगी एनआईए

लॉरेंस बिश्नोई…
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने पर गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया है। एनआईए ने बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस को अपनी कस्टडी में ले लिया है। अब उसे वीरवार को दिल्ली ले जाया जाएगा। बठिंडा के एसएसपी जे एलनचेजियन ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई थी कि पंजाब के गैंगस्टरों और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के तार आपस में जुड़े हैं। आतंंकी वहां बैठकर ही इनके माध्यम से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस तथ्य के सामने आने के बाद से एनआईए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसके बाद पूरे पंजाब में गैंगस्टरों और उनके करीबियों के घरों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई। इसके साथ ही उनकी प्रॉपर्टी से लेकर बैंक खातों को खंगाला गया। पंजाब के कईं गायकों से भी पूछताछ की गई थी। उनसे यह भी जानने की कोशिश की गई थी कि आखिर कौन से गैंगस्टरों की ओर से इंडस्ट्री में पैसा निवेश किया जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा में रखा गया था खरड़ में
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद पंजाब पुलिस उसे दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में उसे खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ में रखकर ही पूछताछ की गई थी। उसकी निशानदेही पर कई गैंगस्टरों को पुलिस ने काबू किया था। कई जिलों की पुलिस ने अपने यहां दर्ज केसों की जांच के लिए बिश्नोई को रिमांड पर लिया था।