Shahrukh Khan Reaction On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग हो गई है और अब पूरा भारत इस मिशन के पूरे होने का जश्न मना रहा है. चंद्रयान 3 का चांद पर लैंज करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है जिसे पूरा इंडिया सेलिब्रेट कर रहा है. मून मिशन की सक्सेस पर बॉलीवुड भी खुशी से झूम रहा है. शाहरुख ने भी इसपर अपनी रिएक्शन दिया है.
शाहरुख खान ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में चंद्रयान 3 की कामयाबी पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपनी फिल्म ‘येस बॉस’ का गाना ‘चांद तारे तोड़ लाऊं….सारी दुनिया पर मैं छाऊं’ गाकर इसरो को बधाई दी है और मून मिशन की सक्सेस पर अपनी खुशी जताई है.
चांद तारे तोड़ लाऊं- शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- ‘चांद तारे तोड़ लाऊं….सारी दुनिया पर मैं छाऊं…आज भारत और इसरो छा गया. सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को, पूरी टीम को बधाई जिन्होंने भारत को इतना गौरवान्वित किया है. चंद्रयान-3 सफल रहा. चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग.’
Chaand Taare todh laoon….Saari Duniya par main chhaoon. Aaj india aur @isro chhaa gaya. Congratulations to all the scientists and engineers…the whole team which has made India so proud. Chandrayaan-3 has successfully
soft-landed on the moon. #Chandrayaan3 pic.twitter.com/yBJu9k7Q8a
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 23, 2023
कई सेलेब्स ने चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर जताया गर्व
शाहरुख खान के अलावा कई सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में चंद्रयान 3 की कामयाबी पर अपनी खुशी जाहिर की है. हर कोई भारत की इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मना रहा है. बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार, विक्की कौशल श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसरो की पूरी टीम को बधाई दी और चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर गर्व जताया.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3: चांद पर पहुंचा भारत तो झूमे बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार से लेकर श्रद्धा कपूर तक ने ऐसे जताई खुशी