Cheteshwar Pujara Break Silence First Time After Suspended In England County Championship

0
3

Cheteshwar Pujara Suspended County Championship: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को काउंटी चैंपियनशिप से बैन कर दिया गया है. बैन होने के बाद पुजारा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. पुजारा को ECB के द्वारा आचरण का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया गया था. काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे थे. पुजारा को ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर के मैच के दौरान आचरण का उल्लंघन के लिए बैन किया गया. 

वहीं भारतीय स्टार टेस्ट बल्लेबाज़ ने निलंबन के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) लिखा, “इस तरह से जाने से दुखी हूं लेकिन काउंटी सीज़न यादगार पलों और ना भूलने वाली यादों के साथ देख रहा हूं. इस टीम के द्वारा दिखाए गए साहस और चरित्र पर गर्व है. ससेक्स को बाकी मैचों के लिए ऑल द बेस्ट विश कर रहा हूं.”

टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं पुजारा

पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ज़रिए खेला था. इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर दो टेस्ट खेले थे, जिसमें पुजारा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. पुजारा भारत के लिए 100 से ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हैं, लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे पर उनकी जगह यशस्वी जयासवाल जैसे युवाओं को मौका दिया गया था. जयासवाल ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. 

अब तक ऐसा रहा पुजारा करियर 

पुजारा अब तक भारत के लिए 103 टेस्ट, 5 वनडे खेल चुके हैं. हालांकि वे टीम के लिए प्रमुख्त: टेस्ट खेलते हैं. टेस्ट की 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वनडे की 5 पारियों में 51 रन बनाए हैं. 2013 में वनडे डेब्यू करने वाले पुजारा ने 2014 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2010 में टेस्ट के ज़रिए किया था. 

 

ये भी पढ़ें…

Sanju Samson: क्या संजू सैमसन के लिए बंद हो गए टीम इंडिया के दरवाज़े? अब क्या है आगे का रास्ता

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here