Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Teaser Is Out Ent |

0
3

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Teaser: जैसा की हम सब जानते हैं कि छोटा भीम इंडियन टेलीविजन के सबसे फेमस एनिमेशन शोज में से एक है. इंडिया के लगभग हर घर में इस शो को बच्चे ही नहीं बड़े भी बहुत चाव से देखते हैं. इस शो के मेकर्स शो की 15 वीं सालगिरह के मौके पर खास कर बच्चों के लिए छोटा भीम पर बेस्ड एक एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. छोटा भीम एक्शन मूवी का टीजर 13 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. 

एक्शन से भरपूर है फिल्म
एक्शन फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का टीजर आज 13 सितंबर को रिलीज हो गया है. ये फिल्म अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे स्टारर है. फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ एक्शन से भरपूर होगी. फिल्म मई 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

ऐसा है फिल्म का टीजर
टीजर में जो दिखाया गया है उसमें कहानी छोटा भीम के एक हजार साल पीछे चले जाने की है. भीम गुरु शंभू और उनकी टीम की मदद से बुराई से लड़ता है. इसके बाद ये संगीत बजाता है इसके अलावा टीजर में भीम के एक्शन सीन्स को दिखाया गया है.

 

ऐसी है फिल्म की कास्ट
 फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ को राजीव चिलका ने निर्देशित किया है, जिन्होंने 2012 की मूल एनिमेटेड फिल्म भी लिखी और निर्देशित की थी.
फिल्म में अनुपम खेर गुरू शंभू बने हैं, तो वहीं मकरंद देशपांडे स्कंदी बने हैं. यज्ञ भसिन ने फिल्म में ट्यूटोरियल रोल निभाया है. इलाइसके अलावा फिल्म में आशरिया मिश्रा चुटकी के रॉल में है तो वहीं सुरभि तिवारी टुनटुन मौसी के किरदार में नजर आएंगी.

यह होंगे अन्य किरदार
फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ में अन्य किरदार एक्टर कबीर साजिद (कालिया), अदविक जयसवाल (राजू), दिव्यम और दैविक (ढोलू और भोलू), स्वर्णा पांडे (इंदुमती) और संजय बिश्नोई निभाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: प्रभास स्टारर Salaar Part 1 सीजफायर की नई रिलीज डेट पर मेकर्स ने किया ये ऐलान

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here