Chiranjeevi Birthday Special South Cinema Godfather Fame Actor Career Films Awards Politics Family Lifestyle Unknown Facts

0
4

Chiranjeevi Unknown Facts: साउथ सिनेमा के ‘गॉडफादर’ के नाम से मशहूर चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 के दिन आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव मोगलतुरु में हुआ था. उनका असली नाम कोनिडेला शिव शंकरा वारा प्रसाद है. चिरंजीवी के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल थे, जिसके चलते उनका ट्रांसफर बार-बार होता था. ऐसे में चिरंजीवी ने अपने दादा-दादी के पास रहकर पढ़ाई-लिखाई की, लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इसके चलते ग्रैजुएशन के बाद वह चेन्नई चले गए और मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट जॉइन कर लिया. 

मां से मिले नाम ने दिलाई शोहरत

चिरंजीवी ने जब फिल्मी पर्दे पर कदम रखा, तब उनकी मां ने उन्हें ऑनस्क्रीन नाम चिरंजीवी दिया. दरअसल, उनकी मां हनुमान जी की भक्त हैं, जिन्हें हिंदू पौराणिक कथाओं में अमर माना जाता है. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को ऑनस्क्रीन नाम चिरंजीवी रखने की सलाह दी. इस नाम का अर्थ होता है हमेशा के लिए जीना. मां की सलाह पर रखे गए नाम से चिरंजीवी ने शोहरत की ऐसी बुलंदियां हासिल की हैं कि हर कोई उनकी मिसाल देता है. 

ऑस्कर में आमंत्रित होने वाले पहले साउथ अभिनेता

काफी कम लोग यह बात जानते हैं कि साल 1987 के दौरान चिरंजीवी को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में आमंत्रित किया गया था. वह पहले ऐसे साउथ अभिनेता हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला. साल 2006 के दौरान चिरंजीवी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के बाद चिरंजीवी ने राजनीति में भी कदम रखा. उन्होंने प्रजा राज्यम पार्टी बनाई थी, जो बाद में कांग्रेस पार्टी में विलय हो गई. चिरंजीवी केंद्र की कांग्रेस सरकार में 2012 से 2014 के दौरान बतौर पर्यटन मंत्री भी काम कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को राजनीतिक गतिविधियों से दूर कर लिया. 

फिल्म फ्लॉप होने पर करते हैं यह काम

चिरंजीवी उन फिल्मी सितारों में शुमार हैं, जो स्टार होने के साथ-साथ दिलदार भी हैं. जब कभी उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो वह डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबीटर्स का नुकसान नहीं होने देते हैं. दरअसल, ऐसी स्थिति में वह डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबीटर्स को अपनी पुरानी फिल्में मुफ्त में दे देते हैं, जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके. चिरंजीवी पहले ऐसे भारतीय कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल वेबसाइट शुरू की थी.

‘मां की मौत वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थी..डेड बॉडी देखने तक नहीं आई थी क्योंकि…’, आदिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here