Chitrangada Singh Birthday Special Bollywood Actress Career Films Web Series Music Videos Love Life Unknown Facts

0
3

Chitrangada Singh Unknown Facts: 30 अगस्त 1976 के दिन राजस्थान के जोधपुर में जन्मी चित्रांगदा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आपको तो यह जानकर हैरानी होगी कि चित्रांगदा ने एक्टिंग के बारे में कभी सोचा तक नहीं था, वह तो सिर्फ रैगिंग की वजह से इस दुनिया में आ गईं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको चित्रांगदा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

एक्टिंग की दुनिया में ऐसे रखा कदम

एक्टिंग की दुनिया में आने का किस्सा चित्रांगदा ने खुद बयां किया था. उन्होंने बताया था कि जब वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान में ग्रैजुएशन कर रही थीं, उस दौरान फर्स्ट ईयर में उनकी रैगिंग हुई. उस दौरान चित्रांगदा को सलवार कमीज पलटकर पहनने के लिए कहा गया. साथ ही, बालों में तेल लगाकर बाल्टी में किताबें रखने के लिए कहा गया और रैम्प वॉक भी कराई गई. चित्रांगदा ने बताया कि देखा जाए तो यह मेरा पहला मॉडलिंग ऑडिशन था. इसके बाद मैं कॉलेज की फैशन टीम में शामिल हो गई. 

ऐसा रहा चित्रांगदा का करियर

चित्रांगदा सिंह के करियर की शुरुआत वीडियो एल्बम से हुई. उन्हें पहला ब्रेक गुलजार के वीडियो एल्बम ‘सनसेट पॉइंट’ में मिला. इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो ‘कोई लौटा दे वो प्यारे प्यारे दिन’ में नजर आईं. इस दौरान चित्रांगदा पर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की नजर पड़ी और एक्ट्रेस की ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म के रूप में जवां हो गईं. इसके बाद चित्रांगदा ने ‘देसी ब्वॉयज’, ‘इनकार’ और ‘ये साली जिंदगी’ आदि फिल्मों में भी काम किया.

चर्चा में रही निजी जिंदगी

बता दें कि चित्रांगदा एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन और जजिंग आदि में भी हाथ आजमा चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने टीवी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ 4 में जज की कुर्सी संभाली है. इसके अलावा वह ओटीटी पर भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में काम किया था. इसके अलावा वह प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. चित्रांगदा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2001 के दौरान भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी रचाई. दोनों का बेटा जोरावर भी है. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और 2014 के दौरान उनका तलाक हो गया.

Gadar 2 Free Ticket: रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ के फैंस के लिए मेकर्स ने दिया स्पेशल ऑफर, फ्री में मिलेंगी फिल्म की दो टिकटें

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here