Editor’s Pick
Cirkus Trailer Launch Ranveer Singh Dancing With Pooja At The Event Deepika Padukone At Rohit Shetty Film – Cirkus Trailer: ट्रेलर में दीपिका, इवेंट में पूजा संग नाचे रणवीर,डबल धमाके वाली पिक्चर के ट्रेलर लॉन्च पर धमाल

[ad_1]
रणवीर सिंह की इस साल की सारी उम्मीदें अब नए जमाने के सुपरहिट एंटरटेनर डायरेक्टर रोहित शेट्टी पर टिकी हैं। शेक्सपीयर के लिखे किस्से ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ की नई प्रेरणा से उन्होंने बिल्कुल नए दौर के लिए फिल्म बनाई है और इसमें रंग पुराने दौर के भरे हैं। इस बार मामला रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के डबल रोल के कन्फ्यूजन का है। इन दोनों के साथ फिल्म में भरे हुए हैं इतने कलाकार कि दर्शकों को उनकी गिनती याद रखने में भी खूब हंसी आने वाली है। फिल्म का नाम है ‘सर्कस’ और इसके ट्रेलर लॉन्च पर शुक्रवार को मुंबई में भी सर्कस खूब हुआ।
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सर्कस’ के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह बिल्कुल कमाल दिख रहे हैं। लाल रंग की आउटफिट में अपने चिर परिचित अंदाज में जब वह मंच पर पहुंचे तो उनकी ऊर्जा और उनका उत्साह देखने लायक था। कुछ कुछ ऐसा ही अंदाज रणवीर का फिल्म के ट्रेलर में भी नजर आया है जिसमें वह अपने गुदगुदाने वाले परफॉर्मन्स के साथ दर्शकों को क्लीन बोल्ड करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। सुपरपॉवर वाले हीरोज के दौर में ये फिल्म रणवीर को इलेक्ट्रिक मैन के रूप में पेश करने जा रही है।
Kanye West Twitter: अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का ट्वीटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, एलन मस्क ने इसलिए उठाया सख्त कदम
Kanye West Twitter: अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का ट्वीटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, एलन मस्क ने इसलिए उठाया सख्त कदम
रणवीर सिंह ने हालांकि अपनी पिछली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में कॉमेडी के कुछ छींटे अपने प्रशंसकों की तरफ उड़ाए थे लेकिन रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह का कॉमेडी कनेक्शन कुछ अलग ही कमाल दिख रहा है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर ने इसकी कुछ झलकियां भी दिखाईं और ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की मौजूदगी ने तो इंटरनेट पर लोगों को बेकाबू कर दिया है। यहां मंच पर दीपिका वाले ठुमके पूजा हेगड़े ने लगाए और उनके साथ खूब नाचे राजा बाबू बने रणवीर सिंह।
Ram Setu On OTT: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ओटीटी पर रिलीज, फिल्म देखने के लिए देना होगा अतिरिक्त शुल्क
Ram Setu On OTT: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ओटीटी पर रिलीज, फिल्म देखने के लिए देना होगा अतिरिक्त शुल्क
साठ साल पीछे के दौर की इस कहानी में दीपिका पादुकोण के अलावा अजय देवगन भी एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘सर्कस’ के सितारों में में सुपर सितारे रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव, संजय मिश्रा, टीकू तलसानिया, व्रजेश हीरजी, अश्विनी कालसेकर जैसे दमदार कलाकारों की भरमार है। 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह जल्द ही कुछ बड़े धमाकों का एलान भी करने वाले हैं।
Bigg Boss 16: प्रियंका और अंकित के बीच हुई जबरदस्त तकरार, अभिनेत्री ने एक्टर के मुंह पर फेंका कीचड़
Bigg Boss 16: प्रियंका और अंकित के बीच हुई जबरदस्त तकरार, अभिनेत्री ने एक्टर के मुंह पर फेंका कीचड़
[ad_2]
Source link