Congress Leader Digvijay Singh Called Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra A Baraat – Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिग्विजय सिंह ने कहा ‘बरात’, कांग्रेसियों ने लगाए ठहाके

[ad_1]
दिग्विजय सिंह
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। कोटा एयरपोर्ट पर दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा को ‘बरात’ कहा तो कांग्रेसी नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए। हालांकि, अब दिग्विजय सिंह ने यात्रा को बरात बोलकर विपक्ष को मुद्दा दे दिया है।
दरअसल हुआ यूं कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को राजस्थान में पदार्पण हुआ। इस मौके पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए फ्लाइट से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश आए। सभी नेता कोटा एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए ठहरे थे। ये सभी लोग कोटा एयरपोर्ट पर विमान से उतरे तो एयरपोर्ट के लॉज में कुछ देर विश्राम करने पहुंचे थे। इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कहा- ‘शांति, आज से बरात संभालो।’ शोर शराबे में यह आवाज शांति धारीवाल को साफ सुनवाई नहीं दी।
मंत्री शांति धारीवाल ने दोबारा दिग्विजय सिंह से पूछा- ‘क्या कह रहे हैं’ तो दिग्विजय सिंह ने दुबारा कहा- ‘आज से बरात संभालो।’ यह बात सुनकर मंत्री शांति धारीवाल ने पलट कर जवाब दिया कि ‘सारी तैयारियां है साहब।’ इसके बाद वहां मौजूद नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुंवारे हैं। उनकी शादी नहीं हुई है। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा को ‘बरात’ कहने से दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को बड़ा मुद्दा हाथ में सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link