Coromandel Express : Odisha Train हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई, 900 से अधिक घायलCoromandel Express: The death toll in the horrific train accident in Balasore, Odisha has gone up to 233. The Chief Secretary of Odisha has told that so far more than 900 people have been confirmed injured in this accident. Rescue operation is still going on at the spot and about half a dozen teams of NDRF are busy in evacuating people.Coromandel Express : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 233 हो गई है. ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया है कि इस हादसे में अभी तक 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और एनडीआरएफ की लगभग आधा दर्जन टीमें लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं.