Editor’s Pick

Corona Virus:ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, पंजाब में 11 लाख लोगों ने नहीं लगवाया एक भी टीका – 11 Lakh People Did Not Get Single Dose Of Corona Vaccine In Punjab

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना का खतरा फिर से सामने खड़ा है लेकिन पंजाब में करीब 11 लाख लोगों को कोविड का पहला टीका ही नहीं लगा है। कोरोना से बचाव का कवच माने जा रहे कोविड टीकाकरण को लेकर लाखों लोगों में उत्साह की कमी देखी गई है। इसे जागरूकता का अभाव कहें या कोई अन्य कारण। पंजाब में लगभग 11 लाख लोगों ने कोविड का पहला टीका ही नहीं लगवाया है, जबकि करीब 40 हजार लोग ऐसे हैं जो पहली खुराक तो ले चुके हैं लेकिन उन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। इसी तरह करीब नौ लाख लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद संक्रमित पाए जाने वाले सभी कोविड सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने का निर्देश सभी स्वास्थ्य इकाइयों को दिया है। विभाग के गुरुवार तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पंजाब में अब तक 18,33,275 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है। 

वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग में कुल 1,07,12,836 का टीकाकरण हो चुका है, जबकि 15 से 17 आयु वर्ग के 8,74,735 किशोरों को कोविड की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर 76,56,039 लोगों को कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गुरुवार को राज्य में कोविड से बचाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए पूरी तरह से तैयार है। 

सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खोले गए हैं। राज्य में 790 लेवल टू पीडियाट्रिक बेड और 324 आईसीयू बेड मौजूद हैं। अमृतसर में एक पीडियाट्रिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काम कर रहा है। खासकर बच्चों को कोविड से बचाने के लिए राज्य में 3518 अतिरिक्त बाल बेड मुहैया कराए गए हैं। ऑक्सीजन के लिए सभी एलएमयू प्लांट को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 

विस्तार

कोरोना का खतरा फिर से सामने खड़ा है लेकिन पंजाब में करीब 11 लाख लोगों को कोविड का पहला टीका ही नहीं लगा है। कोरोना से बचाव का कवच माने जा रहे कोविड टीकाकरण को लेकर लाखों लोगों में उत्साह की कमी देखी गई है। इसे जागरूकता का अभाव कहें या कोई अन्य कारण। पंजाब में लगभग 11 लाख लोगों ने कोविड का पहला टीका ही नहीं लगवाया है, जबकि करीब 40 हजार लोग ऐसे हैं जो पहली खुराक तो ले चुके हैं लेकिन उन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। इसी तरह करीब नौ लाख लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद संक्रमित पाए जाने वाले सभी कोविड सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने का निर्देश सभी स्वास्थ्य इकाइयों को दिया है। विभाग के गुरुवार तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पंजाब में अब तक 18,33,275 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है। 

वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग में कुल 1,07,12,836 का टीकाकरण हो चुका है, जबकि 15 से 17 आयु वर्ग के 8,74,735 किशोरों को कोविड की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर 76,56,039 लोगों को कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गुरुवार को राज्य में कोविड से बचाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए पूरी तरह से तैयार है। 

सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खोले गए हैं। राज्य में 790 लेवल टू पीडियाट्रिक बेड और 324 आईसीयू बेड मौजूद हैं। अमृतसर में एक पीडियाट्रिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काम कर रहा है। खासकर बच्चों को कोविड से बचाने के लिए राज्य में 3518 अतिरिक्त बाल बेड मुहैया कराए गए हैं। ऑक्सीजन के लिए सभी एलएमयू प्लांट को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button