Cricket Fraternity Reacts As Legendary Heath Streak Loses Battle To Cancer At Aged 49

0
6

Cricket Fraternity Reaction On Heath Streak Death: क्रिकेट जगत के लिए 23 अगस्त की सुबह का दिन काफी दुख भरा कहा जा सकता है. जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से लगातार जंग लड़ रहे थे, लेकिन 22 अगस्त को उन्होंने इससे हार मान ली. स्ट्रीक की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में की जाती है, जो नई गेंद से कमाल दिखाने के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करना भी जानते थे.

अपने 12 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान स्ट्रीक ने लगभग 4 साल तक जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी का जिम्मा भी उठाया है. साल 2000 से लेकर 2004 तक स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की है. वहीं जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा अभी भी हीथ स्ट्रीक के नाम पर दर्ज है. स्ट्रीक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी.

हीथ स्ट्रीक के निधन की जानकारी उनके पूर्व साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर दी. इसमें उन्होंने लिखा कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही.

रविचंद्रन अश्विन ने भी किया दुख प्रकट

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा कि हीथ स्ट्रीक नहीं रहे. दुखद, बहुत दुखद. बता दें कि बोर्ड के साथ अनबन होने की वजह से हीथ स्ट्रीक ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर दिया था. स्ट्रीक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला था.

 

यह भी पढ़ें…

Sachin Tendulkar: चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को बनाया नेशनल आइकन, जानिए मास्टर ब्लास्टर क्या करेंगे काम?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here