Editor’s Pick

Cristiano Ronaldo Joins Saudi Arabian Club Al-nassr, Agrees 200 Million Euros Deal; Says Report – Report: अब सऊदी अरब के इस क्लब से खेलते दिखेंगे रोनाल्डो, साइन की डील, एक सीजन के 1,728 करोड़ रुपये मिलेंगे

[ad_1]

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के बाद अब स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर से खेलते हुए दिखाई देंगे। स्पैनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के मुताबिक, पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने अल नासर के साथ ढाई साल के करार पर हामी भर दी है। रोनाल्डो फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंच चुकी है और अंतिम 16 में स्विटजरलैंड का सामना करेगी। यह मैच कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के रोनाल्डो को अल नासर में एक सीजन के लिए 1,728 करोड़ रुपये (200 मिलियन यूरोज) मिलेंगे। हाल ही में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो के एक विवादित इंटरव्यू के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया था। इसके बाद से रोनाल्डो एक नए फुटबॉल क्लब की तलाश में थे। रोनाल्डो को अल नासर का ऑफर पिछले हफ्ते ही आया था। हालांकि, उन्होंने विश्व कप के दौरान ग्रुप स्टेज पर ध्यान देने के लिए तब इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब मार्का ने बताया है कि रोनाल्डो ने हामी भर दी है।
रोनाल्डो ने दिया था विस्फोटक इंटरव्यू
रोनाल्डो को ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ अपने हालिया इंटरव्यू के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इंटरव्यू के बाद से ही इस बात के बारे में कहा जाने लगा था कि वह क्लब के लिए अब आगे नहीं खेलेंगे। इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कई मुद्दों पर क्लब की आलोचना की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि क्लब के कुछ लोग उन्हें ‘जबरन बाहर’ करने की कोशिश कर रहे हैं। रोनाल्डो ने यह भी कहा था कि क्लब और मैनेजर एरिक टेन हैग ने उन्हें धोखा दिया। उनके मन में एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं है।
रोनाल्डो ने 2021 में इटैलियन क्लब युवेंतस को छोड़कर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए डील साइन की थी। इसके बाद से उन्होंने एक सीजन में सभी तरह के मैचों को मिलाकर 24 गोल दागे। इनमें से 18 गोल रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में दागे। इस लीग में वह पिछले सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। उनसे आगे मोहम्मद सालाह और सोन ह्यूंगमिन रहे। रोनाल्डो को प्रीमियर लीग टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया था। साथ ही मैन-यू में रहते हुए रोनाल्डो ने सर मैट बुसबे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी जीता था।
रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम छठे स्थान पर रही और यूएफा चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग बने। उनके कोच बनने के बाद से कई मैचों में रोनाल्डो को बेंच पर बैठाया गया। उन पर मार्कस रैशफोर्ड को तरजीह दी गई। वर्ल्ड कप से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 10 प्रीमियर लीग मैचों में रोनाल्डो ने सिर्फ एक गोल किया और यूरोपा लीग में दो गोल दागे। इसके अलावा दो असिस्ट भी उनके नाम रहा। 
रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम से 2003 से 2008 तक भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपने क्लब करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग सीपी से की थी। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 31 मैचों में पांच गोल दागे थे। स्पोर्टिंग सीपी के बाद रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साइन किया था। इस क्लब के लिए उन्होंने कुल मिलाकर 346 मैचों में 145 गोल दागे। इसके बाद रोनाल्डो स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेले। इस क्लब के लिए रोनाल्डो ने 438 मैचों में 450 गोल किए। इटैलियन क्लब युवेंतस के लिए इस स्टार ने 134 मैचों में 101 गोल दागे।

विस्तार

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के बाद अब स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर से खेलते हुए दिखाई देंगे। स्पैनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के मुताबिक, पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने अल नासर के साथ ढाई साल के करार पर हामी भर दी है। रोनाल्डो फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंच चुकी है और अंतिम 16 में स्विटजरलैंड का सामना करेगी। यह मैच कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button