Editor’s Pick

Croatia Vs Brazil Football Live Score Fifa World Cup 2022 1st Quarter Final Match At Education City Stadium – Croatia Vs Brazil Live Score: पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने क्रोएशिया की चुनौती, थोड़ी देर में होगा मैच

07:16 PM, 09-Dec-2022

Croatia vs Brazil Live Score: यूरोप की टीमों के खिलाफ ब्राजील का खराब रिकॉर्ड

2002 में जर्मनी को फाइनल में हराने के बाद से ब्राजील का नॉकआउट मैचों में यूरोप की टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है। फ्रांस ने 2006, नीदरलैंड ने 2010, जर्मनी ने 2014 और बेल्जियम ने 2018 में हराकर बाहर किया। इनमें से तीन बार वह क्वार्टर फाइनल (2006, 2010 और 2018) में बाहर हुआ। जर्मनी ने 2014 के सेमीफाइनल में उसे हराया था।

07:08 PM, 09-Dec-2022

Croatia vs Brazil Live Score: क्रोएशिया के सामने मुश्किल चुनौती

ब्राजील की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पिछले चार मैचों भी नहीं हारी है। इस दौरान उसने तीन जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। क्रोएशिया की टीम दक्षिण अमेरिकी टीम के खिलाफ विश्व कप में पांच बार खेली है। इस दौरान उसे सिर्फ एक जीत मिली है। उसने 2018 में अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। चार में से दो हार उसे ब्राजील के खिलाफ मिली है। ब्राजील ने उसे 2006 में 1-0 और 2014 में 3-1 से हराया था। दोनों ग्रुप दौर के मैच थे।

06:56 PM, 09-Dec-2022

Croatia vs Brazil Live Score: पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने क्रोएशिया की चुनौती, थोड़ी देर में होगा मैच

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के पहले क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने क्रोएशिया की चुनौती है। क्रोएशिया की टीम पिछली बार फाइनल में हारी थी। वहीं, ब्राजील 2014 के बाद से सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। वह पिछली बार 2018 में क्वार्टर फाइनल में हार गया था।




Source link

Related Articles

Back to top button