Croatia Vs Brazil Quarter Final Highlights Fifa World Cup 2022 Football Match Results News In Hindi – Croatia Vs Brazil Highlights: क्रोएशियाई गोलकीपर को भेद नहीं पाया ब्राजील, नेमार को अंत के लिए बचाना पड़ा भारी
जीत के बाद क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच और हार के बाद रोते ब्राजील के नेमार – फोटो : FIFA World Cup/Twitter
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप का बड़ा उलटफेर शुक्रवार को कर दिया। उसने कतर में पांच बार की चैंपियन ब्राजील का सपना तोड़ते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। क्रोएशिया ने इस मैच को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से अपने नाम कर लिए। उसके लिए इस जीत के हीरो गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच रहे। मैच में 12 से ज्यादा गोल बचाने वाले लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में एक गोल को रोका।
ब्राजील की टीम शुरू से मैच में हावी रही। क्रोएशिया ने मिडफील्ड में भले ही उसे चुनौती दी, लेकिन अटैक ब्राजील ने ही किया। उसने मैच का पहला गोल भी किया। स्टार खिलाड़ी नेमार ने एक्स्ट्रा टाइम में गोलकर महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली। ऐसा लगा था कि नेमार का यह एतिहासिक गोल ब्राजील को आठ साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 117वें मिनट में क्रोएशिया के लिए पेट्कोविच ने गोलकर मैच को ही बदल दिया। मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। क्रोएशिया ने पिछले साल भी पेनल्टी शूटआउट में किया था कमाल
पेनल्टी शूटआउट क्रोएशिया का मजबूत पक्ष रहा है। उसने 2018 विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच पेनल्टी शूटआउट में ही जीते थे। इस बार भी वह अंतिम-16 में जापान के खिलाफ इसी तरह मैच को अपने नाम करने में सफल रहा था। ब्राजील की टीम किसी तरह पेनल्टी से बचना चाह रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील की गलती
पेनल्टी शूटआउट में भी ब्राजील ने बड़ी गलती की। अच्छी टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को पहले स्ट्राक करने के लिए भेजती हैं, लेकिन ब्राजील ने ऐसा नहीं किया। उसने अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार को अंत के लिए बचाकर रखा। युवा खिलाड़ी रोड्रिगो पहला शॉट लेने आए। वह पहले ही काफी दबाव में दिख रहे थे। रोड्रिगो के पैर से गेंद निकली तो उसमें तेजी नहीं थी। लिवाकोविच ने उसे रोक लिया। यहां से क्रोएशिया हावी हो गई।
रोड्रिगो के बाद ब्राजील के अनुभवी डिफेंडर मार्किन्होस गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सके। क्रोएशिया के लिए निकोला वलासिच, लोवारो माजेर, लुका मोड्रिच और मिस्वाल ओरिसिच ने गेंद को गोलपोस्ट में डाला। ब्राजील के लिए रोड्रिगो और मार्किन्होस चूक गए। कासेमिरो और पेड्रो ने गेंद को गोलपोस्ट में डाला। स्कोर 4-2 होने के बाद नेमार को आने की जरूरत ही नहीं पड़ी। ब्राजील मैच हार गया। पहले हाफ में बराबरी का रहा था मुकाबला पहले हाफ तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। तब ब्राजील के पास 51 और क्रोएशिया के पास 49 फीसदी पजेशन रहा था। ब्राजील ने गोल के लिए पांच प्रयास किए थे। उनमें से तीन टारगेट पर रहे। वहीं, क्रोएशिया ने तीन प्रयास किए और तीनों टारगेट पर नहीं रहे।
विस्तार
क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप का बड़ा उलटफेर शुक्रवार को कर दिया। उसने कतर में पांच बार की चैंपियन ब्राजील का सपना तोड़ते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। क्रोएशिया ने इस मैच को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से अपने नाम कर लिए। उसके लिए इस जीत के हीरो गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच रहे। मैच में 12 से ज्यादा गोल बचाने वाले लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में एक गोल को रोका।