Editor’s Pick

Cyclone Mandous Live Updates Chennai Tamil Nadu Imd Weather News In Hindi – Cyclone Mandous Live: देर रात मामल्लापुरम तट से टकराया चक्रवात मैंडूस, तीन घंटे में गिरे 65 पेड़

08:18 AM, 10-Dec-2022

चक्रवात के कारण फ्यूल स्टेशन क्षतिग्रस्त 

चेन्नई में चक्रवात मैंडूस के कारण काफी नुकसान हुआ है। यहां के एग्मोर इलाके में तेज हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ उखड़ जाने से फ्यूल स्टेशन में भी काफी नुकसान की खबर है। देखें वीडियो-

08:14 AM, 10-Dec-2022

आज कमजोर पड़ सकता है मैंडूस 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि चक्रवात मैंडूस के लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लैंडफॉल के बाद शनिवार को एक गहरे अवसाद के बाद यह कमजोर हो जाएगा। 

07:46 AM, 10-Dec-2022

Cyclone Mandous LIVE: देर रात मामल्लापुरम तट से टकराया चक्रवात मैंडूस, तीन घंटे में गिरे 65 पेड़

 चक्रवाती तूफान मैंडूस देर रात तमिलनाडु के मामल्लापुरम तट से टकरा गया। इसके तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश और तूफान के चलते यहां तीन घंटे में 65 पेड़ गिर गए और कई जगहों पर जलभराव हो गया। उधर, भारतीय मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात मैंडूस लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। शनिवार को यह कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा। 




Source link

Related Articles

Back to top button