Dasun Shanaka Will Lead Sri Lanka Cricket Team In World Cup 2023 Latest Sports News

0
2

Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप से पहले दासुन शनाका की बतौर कप्तान छुट्टी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वर्ल्ड कप से पहले दासुन शनाका को कप्तानी छोड़नी होगी. लेकिन अब नया ट्विस्ट आया है. वर्ल्ड कप में दासुन शनाका श्रीलंका क्रिकेट टीम का अगुवाई करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दासुन शनाका पर भरोसा बनाए रखा है.

वर्ल्ड कप में दासुन शनाका होंगे श्रीलंका के कप्तान

पिछले दिनों एशिया कप फाइनल में श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में दासुन शनाका की टीम को 10 विकेट से शिकस्त मिली थी. जिसके बाद कयास लग रहे थे कि दासुन शनाका को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप के लिए दासुन शनाका की जगह ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा को कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दासुन शनाका श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहेंगे.

ऐसा रहा है दासुन शनाका का करियर

आंकड़े बताते हैं कि दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए 67 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन 67 मैचों में दाशुन शनाका ने 92.05 की स्ट्राइक रेट और 22.3 की एवरेज से 1204 रन बनाए हैं. इसके अलावा दासुन शनाका के नाम 2 शतक दर्ज हैं. जबकि इस ऑलराउंडर ने वनडे फर्मेट में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. दासुन शनाका ने बतौर गेंदबाज वनडे फॉर्मेट में 27 विकेट झटके हैं. इस दौरान दासुन शनाका की एवरेज 34.11 जबकि स्ट्राइक रेट 35.78 की रही है. वनडे फॉर्मेट में दासुन शनाका की इकॉनमी 5.72 की रही है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: वर्ल्ड कप की तैयारियों को धार देने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें इस सीरीज का शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग समेत फुल डिटेल्स

World Cup 2023: BCCI पर बरसे इरफान पठान, कहा- रवि अश्विन से सबसे बेहतर स्पिनर नहीं, लेकिन आपने…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here